Follow Us:

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में पिछड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा का गृह जिला

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में पहली जनवरी 2018 से 31 जुलाई 2018 तक प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कुल 42,645 मामले स्वीकृत हुए, जबकि 43,217 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। इसमें चम्बा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1254 मामले थे जो सभी स्वीकृत कर लिए गए हैं। जबकि, सबसे ज्यादा लंबित मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में है।

ये जबाब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल की तरफ से विधानसभा में सदस्य सुखराम व इन्द्र सिंह के सवाल के लिखित जबाव में आया।