आरएसएस के कार्यक्रम में राहुल गांधी को बतौर कांग्रेस अध्यक्ष न्योता दिए जाने की अटकलें हैं। लेकिन, संघ के न्योता से पहले ही कांग्रेस कोर ग्रुप ने राहुल गांधी को उनके कार्यक्रम में नहीं जाने की सलाह दी है। कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आरएसएस एक ज़हर है, ये सभी जानते हैं। अगर आप जानते हैं कि सामने ज़हर है तो फिर उसके चखकर देखने की जरूरत नहीं है। क्योंकि चखने का नतीजा सब जानते हैं।
खड़गे ने यह भी कहा कि आरएसएस अपनी विचारधारा फैलाना चाहता है। ऐसे में हम उसमें भागीदार क्यों बने। संघ की विचारधारा बांटने और संविधान की जगह मनु-स्मृति को प्रमुखता देती है।
आरएसएस की अगले महीने व्याख्यान सीरीज में कांग्रेस अध्यक्ष को कथित तौर पर आमंत्रित करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा, 'पहले पत्र (निमंत्रण) आने दें। हालांकि, अभी तक आरएसएस की ओर से ऐसा कोई आमंत्रण नहीं मिला है राहुल गांधी को।