ऊना में सेटेलाइट सेंटर खुलने से हिमाचल के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। वीरवार को टीम ने ऊना अस्पताल में निरीक्षण किया। इस दौरान पीजीआई के विभागाध्यक्ष आरके सहगल विशेष रूप से उपस्थित रहे। जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती सहित जिले के प्रसाशनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि पीजीआई चंडीगढ़ में आने वाले मरीजों में एक बड़ा हिस्सा हिमाचल का होता है। ऊना का सेटेलाइट सेंटर 300 बेड का होगा। यह सेंटर बिल्कुल संगरूर जैसा होगा। इसमें मेडिसिन, गाइनेकोलाजी, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स, आप्थलमोलाजी, ईएनटी, डेंटल, रेडियोलाजी, डरमेटोलाजी और अन्य डिपार्टमेंट खोले जाएंगे। इसके निर्माण के लिए करीब 495 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
इन प्रोजेक्टों की भी मिली मंजूरी
ऊना सेटेलाइट सेंटर के अलावा एडवांस मदर एंड चाइल्ड सेंटर और एडवांस्ड न्यूरोसाइंस सेंटर के लिए 485 और 495.31 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। मदर एंड चाइल्ड सेंटर में एचडीयू, आईसीयू, मेडिसिन यूनिट, रोबोटिक सर्जरी, नीकू, मिल्क बैंक व एडवांस इनफर्टिलिटी सेंटर की सुविधा होगी। इसके अलावा यूनिट में हेल्थ प्रोफेशनल को ट्रेनिंग देने एडवांस रिसर्च की सुविधा होगी। एडवांस्ड न्यूरोसाइंस सेंटर भी 300 बेड का होगा। इसमें ओटी, आईसीयू व अन्य सुविधाएं होंगी।