प्रदेश के लोगों को बिमारियों के बारे में जानकारी देने के लिए IGMC प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। लोगों को अस्पताल की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधायों के बारे में जानकारी दी। इस बार के मेडिकल बुलेटिन में प्रशासन द्वारा स्क्रब टायफ़स, मिर्गी, ब्रेस्ट कैंसर और के बारे में जानकारी दी गई।
IGMC प्राचार्य डॉ रवि चंद ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि इस साल पिछले साल की अपेक्षा स्क्रब टायफ़स के कम मामले आएं हैं। जिनका अस्पताल की ओर से मुफ्त में ही उपचार किया गया है । उन्होंने बताया कि स्क्रब टायफ़स का समय 15 जुलाई से 15 अक्टूबर के बीच ज्यादा रहता है। जिसमें इस बिमारी के मरीज अस्पताल में आते हैं।
उन्होंने बताया कि यह रोग एक पिस्सू के काटने से होता है जिसमें मरीज को काले रंग का दाग पड़ जाता है। इस रोग से बड़े और बच्चों में एकसमान लक्ष्ण पाए जाते हैं। डॉ. रवि ने बताया कि IGMC में इस रोग का मुफ्त में इलाज किया जाता है । और इसके लिए प्रशासन द्वारा दवाइयां भी प्रदान की जाती हैं । मेडिकल बुलेटिन में प्रशासन द्वारा ब्रैस्ट कैंसर और मिर्गी रोगों के बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि महिलायों को ब्रैस्ट कैन्सर से बचने के लिए तय समय पर शादी करनी चाहिए और नवजात बच्चों को मां का दूध ही पिलाना चाहिए।
डॉ. रवि ने बताया कि जहां तक मिर्गी रोगों की बात है तो इस साल एक ही मामला अस्पताल में आया है जिसका इलाज़ किया गया है । उन्होंने बताया कि मिर्गी का दौरा होने पर मरीज करीब 2 मिनट तक बेहोश हो जाता है जिसके बाद वह सामन्य हो जाता है । कई बार इस रोग से मौके पर ही मरीज की जान तक चली जाती है। इसके बचाव के लिए मरीज के मुहं में उसी समय रुमाल डालना चाहिए ताकि रोगी को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशासन हर तीन माह के बाद मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा ताकि प्रदेश भर के लोगों को प्रशासन की और से दी जाने वाली सुविधायं से अवगत करवाया जा सके ।