केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में बिना अनुमति के स्मार्टफोन के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है। ब्लू व्हेल गेम से फैली दहशत के बीच सीबीएसई ने इंटरनेट व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के उपयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड से जुड़े स्कूलों के विद्यार्थी अब बिना अनुमति के स्कूल व बस में स्मार्टफोन या आइपैड का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।
स्कूलों से कहा गया है कि विद्यार्थी बिना अनुमति के स्कूल या बस में इंटरनेट से जुड़ने वाले उपकरण (आईपैड, स्मार्ट फोन, डीवीडीसीडी प्लेयर, गेम कंसोल्स, हैंडहेल्ड पीसी, लैपटॉप, टैबलेट) का प्रयोग न करें। कंप्यूटर लैब में प्रभावी फायरवाल्स, फिल्टरिंग और मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर इंस्टाल करने व नियमित तौर पर इंटरनेट विषय वस्तु को ब्लॉक और उसकी समीक्षा करने का निर्देश भी दिया गया है।