सिरमौर के केदार जिंदाल को इंसाफ दिलाने के लिए दलित समुदाय अंत तक लड़ाई लड़ेगा। जिसको लेकर कृष्णानगर में एक बैठक आयोजित की गई हैं। जिसमें ये निर्णय लिया गया कि सरकार ने मृतक जिंदाल के परिवार से जो वायदे किए है यदि उनसे पीछे हटती है तो ये कमेटी सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन खड़ा करेगी। प्रदेश स्तर पर बनने जा रही इस कमेटी में 21 सदस्य को तरज़ीह दी गई है। जल्द ही इनके नामों की घोषणा भी कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि शिलाई उपमंडल में 7 सितंबर शुक्रवार को एक दलित नेता केदार सिंह जिंदान का शव संदिग्ध हालात में मिला था। जिसके बाद दलित नेता केदार सिंह जिंदान के शव को दलित समर्थक और माकपा नेता देर रात आईजीएसमी से सीएम आवास ले गए। वहीं समर्थकों ने शव को रिज पर बने वर्षाशालिका में रखा कर रोष प्रकट किया था।