हिमाचल में आईजीएमसी के बाद अब मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी कैंसर पीड़ितों का अस्पताल खुलेगा। कॉलेज के साथ ही अलग से कैंसर चिहहकत्सालय के लिए प्रबंधन ने तीन बीघा जमीन का अधिग्रहण कर लिया है।भारत सरकार ने 45 करोड़ के बजट को हरी झंडी देते हुए तीन करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है।
कैंसर अस्पताल में एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत छह डॉक्टरों की टीम होगी। मेडिकल कॉलेज के डीन कम प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के साथ ही कैंसर अस्पताल के लिए 3 बीघा जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। 45 करोड़ में से 12 करोड़ की पहली किस्त जारी हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में नवरात्रों के दौरान ओपीडी शुरू होगी। सरकारी निर्देशों के बाद सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आदेशों के बाद तारीख तय हो सकेगी।