कांगड़ा के कछियारी के पास बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक नं. (HP 40 D-6893) के चालक पवन कुमार निवासी गदियाडा- नगरोटा बगवां को कोई अज्ञात स्कूटी चालक टक्कर मारकर फरार हो गया।
घायल पवन को उपचार के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने धारा 279, 337 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 187 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।