शिमला का ठियोग-रोहड़ू-हाटकोटी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पिछले 24 घंटे से बंद पड़ा है। दरअसल, पट्टी ढांक के पास निर्माण कार्य के चलते यह मार्ग बंद हुआ। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सेब से लदे सैकड़ों ट्रक फंसे हुए हैं। हालांकि ट्रक वाया नारकंडा और टाऊ होकर रवाना किए गए, लेकिन जनता ने बड़े वाहनों की आवाजाही को लेकर विरोध जताया।
बताया जा रहा है कि इन दिनों ऊपरी शिमला के अधिकतम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब का सीजन जारी है। सोमवार दोपहर तक ही मार्ग के बहाल होने की संभावना है।