Follow Us:

चंबा के होली में फंसे 800 स्कूली बच्चे, शिक्षा मंत्री ने विभाग को दिए निर्देश

पी. चंद |

चंबा के होली में चल रही प्राथमिक पाठशालाओं की खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे 399 छात्र, 417 छात्राएं लैंडस्लाइड के चलते दूसरी तरफ फंस गए हैं। साथ ही स्कूली बच्चों के साथ गए लगभग 400 कर्मचारियों भी वहीं मौजूद हैं। इस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विभाग तुरंत प्रभाव से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के आदेश दिए हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि भारद्वाज को खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थी के अभिभावक ने दूरभाष पर सूचना दी थी कि होली क्षेत्र के लिए सड़क सुविधा अवरूद्ध होने के कारण प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों को कठिनाई आ रही है। उन्होंने इसी के मद्देनजर उपायुक्त को यह निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने उपायुक्त को प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों और स्टाफ के ठहरने और भोजन इत्यादि के उचित प्रबन्ध करने के भी निर्देश दिए।

साथ ही मंत्री ने चम्बा के शिक्षा उप निदेशक को भी निर्देश दिए हैं कि जब तब इन बच्चों व कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जाता, तब तक वे उन्हीं के साथ होली में रहें।