कांग्रेस से टिकट न मिलने से कच्ची घाटी वार्ड से निर्दलीय जीते संजय परमार ने BJP का दामन थाम लिया है। ऐसे में MC शिमला में बीजेपी पार्षदों की संख्या 19 हो गई है। संजय परमार के बीजेपी में शामिल होने से समीकरण बदल गए है। अभी साढ़े तीन बजे निगम पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह है।
सी भी अटकलें है कि बीजेपी के इक्का-दुक्का पार्षद कांग्रेस के साथ मिल सकते है। ऐसे में यदि मेयर, डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग की नौबत आई तो समीकरण बदल सकते है। बता दें तो संजय परमार पिछली निगम में कांग्रेस की तरफ से मनोनीत पार्षद थे। सबसे गौर करने वाली बात ये है कि वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिलाधीश कार्यालय के बाहर भीड़ जुटने शुरू हो गई है, जिसको देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।