एशिया कप के फाइनल में आज एक ऐतिहासिक मुकाबला होने जा रहा है। अब तक टूर्नामेंट में विजयी रही भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को दुबई में होने वाले एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश की टीम का सामना करने वाली है । बांग्लादेश को वैसे किसी भी स्तर पर कम करके नहीं आंका जा सकता है क्योंकि बुधवार को उसने पाकिस्तानी टीम को हराकर भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले की संभावना खत्म कर दी थी।
भारतीय टीम आज फाइनल में कुछ खिलाड़ियों की रेस्ट के बाद मजबूत टीम के साथ उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन अपनी सफल सलामी जोड़ी के साथ वापसी करेंगे तो जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे।
आज टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक या केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ अपना जोहर दिखाएंगे।