हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव विनीत चौधरी शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। 1882 बैच के आईएएस चौधरी ने लगभग 36 साल तक भारत सरकार और राज्य सरकार के अहम पदों पर काम किया। राज्य सचिवालय सभागार में उन्हें फेयरवेल पार्टी दी गयी। चौधरी के रिटायर होने के बाद जल्द ही नए मुख्य सचिव की घोषणा हो सकती है।
हालांकि, नया मुख्य सचिव कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस कायम है। मुख्यमंत्री से भी शौर्य दिवस के कार्यक्रम में इस संदर्भ में सवाल किया गया। लेकिन, उन्होंने मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधे रखी। हालांकि, चर्चा है कि बीके अग्रवाल और श्रीकांत बाल्दी में से कोई एक चीफ सेक्रेटरी हो सकता है।
फेयरवेल के मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विनीत चौधरी ने अपनी पूरी सर्विस को याद किया। उन्होंने कहा कि जो भी दायित्व मिला उन्होंने सही से निभाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने अपने सहयोगी अधिकारी और टीम के सदस्यों को बेहतर साथ देने के लिए धन्यवाद भी किया।