उना के अंब में गत एक माह पहले पेश आए सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शकील मोहम्मद पुत्र नसीब दीन निवासी नेहरयिां नौरंगा के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने निजी अस्पताल के दंत चिकित्सक पर उपचार के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने भी पिता की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नसीब दीन ने बताया कि 1 अगस्त को शकील मोहम्मद का स्कूटी स्किड होने के कारण जबड़ा हिल गया। बेटे को इलाज के लिए अंब के एक निजी दंत डॉक्टर के पास चेकअप करवाया। उपचार के दौरान डॉक्टर ने बेटे शकील मोहम्मद के जबड़े को तारों से बांध दिया। डॉक्टर ने उपचार के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण सोमवार शाम को शकील मोहम्मद की मौत हो गई। मृतक के पिता नसीब दीन ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को शिकायत सौंपी है।
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।