Follow Us:

कांगड़ा: स्कूल बस के टायर के नीचे आई 8वीं की छात्रा, मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा के फतेहपुर में बुधवार को रैहन डीएवी स्कूल बस एक्सीडेंट में एक 8वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा रितिका गांव चचरेड की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब दूसरी ओर से आ रही बस को क्रॉस देते समय किनारे खड़ी बच्ची गाड़ी के पिछले टायर के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर बच्ची की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है।

वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया। किसी अज्ञात वाहन चालक ने लड़की को सड़क पर गिरा हुआ देखा तो उसे राजा का तालाब के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने धारा 279, 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और बस ड्राइवर को गिरफ्तार करने लिए धरपकड़ जारी है।