दिल्ली के नोएडा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गैर पारम्परिक ऊर्जा निवेशक सम्मेलन के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की नई पावर पॉलिसी के बारे में चर्चा की। सीएम ने हिमाचल में हाइड्रो पावर और सोलर प्रोजेक्ट लगाने के लिए निवेशकों को हिमाचल में निवेश करने का निमंत्रण दिया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने ऊर्जा के क्षेत्र में पूरे देश में नया मुकाम हासिल किया है। निवेशकों को नई पावर पॉलिसी के बारे में बताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि शुरू में हमारी पावर पॉलिसी में कई कठिनाइयां थी इसलिए लंबे समय तक ऊर्जा प्रोजेक्ट के क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने में असफल रहे, लेकिन अब प्रदेश में नई पावर पॉलिसी से अनेक परिवर्तन कर निवेश को आसान बना दिया है।
सीएम ने कहा कि अपफ्रंट मनी पर भारी छूट दी गई साथ ही अपफ्रंट प्रिमियम पहले 20 लाख पर मेगावाट था, जिसको अब एक लाख कर दिया है इसके अलावा प्रोजेक्ट के लिए जमीन में भी सरकार दे रही है अब जमीन एक रुपये पट्टे के हिसाब से देने का निर्णय किया है, जिससे निवेशकों को सबसे बड़ी छूट रॉयलटी में दी गई है।