रिइंवेस्ट सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली गए सीएम जयराम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं, जहां पर 45 मिनट चली मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जानकारी के मुताबिक, इस मुलाकात में मुख्यत हिमाचल को भारी बारिश और बर्फबारी से हुई तबाही को लेकर बात की और सीएम केंद्र से हिमाचल को इस मुसीबत से निकालने के लिए वित्तीय सहायता की मांग की।
इसके अलावा दोनों में विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई। मंडी में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर भी पीएम से चर्चा हुई। राहत और बचाव कार्यों में केंद्र की मदद पर सीएम ने पीएम का धन्यवाद किया। इसके अलावा मख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में नेशनल हाईवे के काम की प्रगति की रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री को दी।
बता दें कि बीते 21 से 24 सितंबर तक हुई भारी बारिश और बर्फबारी के दौरान हिमाचल को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इसको लेकर सीएम ने केंद्र सरकार से 200 करोड़ की मदद मांगी थी, जिस पर केंद्र ने 122 करोड़ रुपये जारी किए थे। अब उसी को लेकर गहन चर्चा हुई होगी, क्योंकि सीएम अपने साथ इस बारिश में हुए नुकसान की रिपोर्ट भी लेकर गए हैं।