जयराम सरकार के किराया बढ़ोतरी के फैसले को विपक्ष दल कांग्रेस विरोध करते हुए लगातार चर्चाओं में रखे हुए है। कांग्रेस के तमाम नेताओं सहित प्रदेश की जनता ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया था, लेकिन सरकार फिलहाल इसपर कोई चेंज लाने के मूड में नहीं दिख रही। इसी कड़ी में कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने भी सरकार के इस फैसले की आलोचना की और आगामी दिनों में कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करने जा रही है।
नरेश चौहान ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं और इस बीच सरकार के ये फैसला जनता की कमर तोड़ने के बराबर है। निजी बस ऑपरेटरों ने एक दिन हड़ताल की और मुख्यमंत्री ने उनके आगे घुटने टेक कर नाज़ायज़ मांगे मान लीं। आगामी 8 अक्टूबर को कांग्रेस ब्लॉक स्तर से प्रदर्शन करके सरकार के फैसले का विरोध करेगी। 9 महीने का वक़्त हो चुका है और सरकार हर मोर्चे पर फ़ेल साबित हुई है।
कांग्रेस ने पूछे सवाल…??
नरेश चौहान ने स्कूली वर्दी पर शिक्षा विभाग से सवाल पूछा कि बच्चों को अभी तक वर्दी क्यों नही मिली? देश मे रुपया टूट रहा, शेयर बाज़ार औंधे मुंह गिरा हुआ है, कुकिंग गैस के दाम बढ़ रहे है और मंहगाई से जनता को निज़ात कम मिलेगी। सरकार की करनी कथनी में अंतर है। मोदी सरकार के अच्छे दिन सपना बन गए है, लेकिन जनता आने वाले चुनावों में इसका जवाब जरूर देगी।
कांग्रेस महासचिव नरेश चौहान ने सरकार से पूछा कि शिमला से पीएम ने जो सस्ती उड़ान शुरू की थी, उसमें अभी तक कितने चप्पल वालों ने हवाई यात्रा की। मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए जो हवाई योजना शुरू की उसका क्या हुआ? बरसात से प्रदेश को 1500 करोड़ का नुकसान हुआ, लेकिन मिला सिर्फ 122 करोड़।