Follow Us:

BREAKING: ‘पेट्रोल-डीजल ढाई रुपये सस्ता, राज्य सरकारें भी कर सकती है क़ीमतें कम’

डेस्क |

मोदी सरकार ने पेट्रो पदार्थों की बढ़ी क़ीमतों में देश की जनता को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को ऐलान किया है कि देश भर में पेट्रोल-डीज़ल ढाई रुपये सस्ता कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से भी अनुरोध किया है कि वे ढाई रुपये तक तेल की क़ीमतों में कमी करें, ताकि 5 रुपये तक की राहत लोगों को मिल सके।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने पेट्रो पदार्थों पर 1.5 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी कम की है, जबकि तेल कंपनियों ने 1 रुपये कीमत घटाई है। अब यदि राज्य सरकार भी ढाई रूपये तक तेल की क़ीमतें घटाएं तो जनता को कम से कम तेल में 5 रुपये तक की राहत मिलेगी। फिलहाल के लिए अभी तक ढाई रुपये तेल कम हुआ है। अब देखना ये होगा कि क्या जयराम सरकार प्रदेश की जनता को अपने स्तर पर राहत देती है या नहीं…??