मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। पहले जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर कई अहम मुद्दों पर बात की, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उन्होंने प्रदेश में बनने वाले AIIMS के निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही। इस दौरान जयराम ठाकुर ने जेपी नड्डा से मंत्रालय में लंबित औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करवाने का आग्रह किया।
जयराम ठाकुर ने नड्डा को आयुष्मान भारत योजना की प्रगति के बारे में भी बताया। इस योजना से पहाड़ी राज्य के 22 लाख लोग लाभान्वित होंगे। योजना के अन्तर्गत प्रदेश में 175 अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है और प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 50 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना का भी कार्यान्वित कर रही है, जिसके अन्तर्गत 1.05 लाख परिवारों को लाया गया है।