एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन की ख़बर झूठी है। उनके परिवार के ओर से जारी किए गए संदेश में इस बात सफाई दी गई है कि वे एकदम स्वस्थ्य है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह उड़ी थी उसके बाद कई प्रमुख न्यूज वेबसाइट ने भी यह खबर पब्लिश कर दी। फिलहाल अब परिवार की ओर से वीडियो जारी हो गया है। इसके साथ ही एनडीटीवी से उनके दामाद सुभाष शर्मा की बात हुई है। उन्होंने बताया कि किसी ने उनके पिता चुन्नीलाल की फोटो लगाकर उनके निधन की अफवाह फैला दी।
धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया। उन्होंने यहां पर मसाले का काम शुरू किया और एमडीएच मसाला (MDH Masala) जैसी कंपनी खड़ी कर दी जो पूरी दुनिया में मसालों के लिए विख्यात है। 1959 में कीर्ति नगर में फैक्टरी लगाने वाले धर्मपाल की कंपनी एमडीएच की देशभर में 15 फैक्ट्री हैं।