हिमाचल प्रदेश के तमाम हिस्सों में देर रात खूब बारिश हुई। इस बारिश होने के साथ-साथ प्रदेश में अभी से ही भारी ठंड का आगाज़ हो गया है औऱ लोग सर्दी के कपड़ों में दिखने लगे है। वहीं, ऊपरी इलाके जैसे रोहतांग आदी जगहों पर भारी बर्फबारी का अंदेशा जताया गया है और पर्यटकों के फंसने की बात भी सामने आ रही है।
विशेषज्ञों की मानें तो इस बार सर्दी के मौसम में कड़ाकेदार ठंड पड़ने वाली है। जिस तरह बारिश ने इस बार के कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं, उसी तरह सर्दी का मौसम भी अपना भयंकर रूप लेने वाला है। इसकी जीता जागता उदाहरण अभी से देखने को भी मिल रहा है।