चंबा के चुराह उपमंडल की ऊंची चोटियों के साथ-साथ दुर्गम पंचायतों में ताजा बर्फबारी हुई है। इसके चलते इलाके में ठंड बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर सीजन की पहली बर्फबारी के चलते ऊंचे क्षेत्रों में मटर की फसल भी तबाह हो गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अलवास, गुईला, भनोढी, जनवास, मंगली, चरडा, पद्धर और दन्तुइं समेत अन्य इलाकों में मटर की फसल को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में अधिकतर आबादी किसानी कर ही आश्रित है। किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कृषि विभाग को कहा है कि विभाग अपने फील्ड कर्मचारियों के माध्यम से इन इलाकों में तुरंत पहुंचे और राजस्व विभाग के अलावा कृषि विभाग भी रिपोर्ट तैयार करे कि कुल मिलाकर कितना नुकसान किसानों को इस बर्फबारी के चलते उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों में सुरक्षित किया जाएगा।