हमीरपुर में पिछले कई वर्षों से बॉय स्कूल ग्राउंड में रामलीला का मंच सजता था, पर इस बार जिला प्रशासन ने परमिशन नहीं दी। अब इसको टेक्सी स्टैण्ड में आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन आज से शुरू रहा है।
इसमें अश्वनी, अग्रिश, दीप बजाज, अशोक, देवेंद्र कुमार ने कहा की हम इसको धर्म का रास्ता दिखाने के लिए इसका आयोजन करते आ रहे हैं, पर इस बार प्रशासन ने हमारी सुनवाई नहीं की और इसका आयोजन अब टैक्सी स्टैण्ड में करना पड़ रहा है। जिससे हमको और दर्शकों को बहुत दुःख हुआ है।
वहीं इस बारे में एसडीएम शिल्पी बेक्टा ने कहा की हमें स्कूल प्रशासन की तरफ से एनओसी की जरूरत होती है। जब तक वहां से एनओसी नहीं मिलती हम परमिशन नहीं दे सकते हैं।