मंबई के मलाड के पास झाड़ियों में एक बैग से महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला की पहचान 20 वर्षीय मॉडल मानसी दीक्षित के रूप में की गई है। पुलिस ने मॉडल मानसी के हत्या के आरोप में सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिल्लत नगर अंधेरी के एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि हादसे के समय मानसी उसके फ्लैट में थी। उसने कहा कि हम दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और गुस्से में आकर मैने मानसी के सर पर स्टूल मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मानसी राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी और पिछले 6 महीनों से अंधेरी में रह रही थी। इस दौरान इन दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। पुलिस ने मानसी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी सईद के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।