हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 60 पीएचडी की सीटें भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें कॉमर्स सात, बॉयोटेक्नोलॉजी छह, केमेस्ट्रिी पांच, फिजिकल एजुकेशन चार, शिक्षा चार, फिजिक्स चार, एमटीए तीन राजनीतिक विज्ञान दो, अर्थशास्त्र दो, साइकोलॉजी दो, विजुअल आर्टस दो, विभाग अंग्रेजी एक, संस्कृत एक, लोक प्रशासन में 17 सीटें के लिए आवेदन मांगे है।
अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आवेदन फार्म विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि चार सितंबर रखी गई है। इसके बाद काउंसलिंग की जाएगी। केवल उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जोकि यूजीसी नेट एवं जेआरएफ उत्तीर्ण होंगे।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एमए, एमएससी में 55 फीसद अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 50 फीसद होने चाहिए। डीन ऑफ स्टडी डॉ. गिरजा चौहान ने कहा कि फार्म वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुके हैं।