#MeToo कैंपेन में महिलाओं के सेक्सुअल हैरेसमेंट खुलासों के बाद अब पुरुष भी इस कड़ी का हिस्सा बन रहे हैं। इस कड़ी के साथ जुड़ते हुए एक टीवी एक्टर राहुल राज सिह ने अपने साथ हुए मीटू मूवमेंट का खुलासा किया है।
टीवी एक्टर राहुल राज ने बॉलीवुड के राइटर मुश्ताक शेख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुश्ताक शेख कुछ प्रोजेक्टस के चलते घंटों मेरे साथ मीटींग करने लगे, उसके बाद उन्होंने मुझे देर रात में फोन करना शुरू किया। फिर एक दिन उन्होंने मुझे अपने घर ले जाकर मुझसे कहा कि में तुम्हारे साथ कुछ करने जा रहा हूं जिसे तुम एन्जॉय करोगे।
मुश्ताक शेख इस बात को सुनकर मैं डर गया। मैंने शेख से कहा कि मैं आपकी पसंद के खिलाफ हूं, मैं आपका दोस्त हूं और हर रिश्ता सेक्स के बारे में नहीं कहता। इस बारे में शेख ने कहा कि चिंता मत करो अगली बार से तुम तैयार रहोगे। राहुल ने दावा किया है कि इसके बाद से उनके हाथ से कई टीवी शो निकलते गए क्योंकि उन्होंने शेख के साथ सोने से मना कर दिया था।