2017 में हुई अंडर-19 युवतियों की फुटबॉल प्रतियोगिता में धांधली पाई गई है। दरअसल, टीम में शामिल कुछ युवतियों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ लोग इस प्रतियोगिता में अड़चने अटका रहे थे, जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल होने से दिक्कतें आ रही थी। इसके बाद 2 युवतियां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिली औऱ उनसे जांच की बात कही।
युवतियों की बात पर संज्ञान लेते हुए जयराम ठाकुर ने एसपी बिलासपुर को कार्रवाई करने के आदेश दिए और तभी सच सामने आया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीते 18 अक्टूबर को 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनमें मोंटी उर्फ प्रवेश शर्मा डीपी बिलासपुर, स्नेह लता स्कूल अध्यापक, कर्नल चंदेल NGO प्रधान, सचिन चौधरी पीटी के नाम शामिल है।
युवतियों के मुताबिक, मई 2017 में हुए ट्रायल हुए थे उसमें 3 लड़कियों का चयन किया गया था। 2 लड़कियां ऊना से थी और एक लड़की बिलासपुर से थी। जब वह खेल में भाग लेने के लिए गाजियाबाद ले जाया गया तो उन लड़कियों को कहा गया कि दो लड़कियां मध्य प्रदेश की टीम से खेलेगी और एक लड़की उड़ीसा की टीम से खेलेंगी। लेकिन उनमें से दो लड़कियों ने खेलने से मना कर दिया।