Follow Us:

सुंदरनगर अस्पताल को 150 बिस्तर वाला करने की घोषणा, हर रोज करीब 700 से अधिक मरीज करवाते हैं चैकअप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान सुंदरनगर के लोगों को कई बड़ी सौगतें दीं जिसमें सीएम ने सुंदरनगर अस्पताल को 100 से 150 बिस्तर का करने की घोषणा की। साथ ही सुंदरनगर अस्पताल को 1 करोड़ की डिजिटल एक्स-रे मशीन देने की भी घोषणा की है।

उन्होंने सुंदरनगर अस्पताल में डॉक्टरों की आवासीय क्वार्टर कॉलोनी जिसमें करीब 10 करोड़ तक का खर्चा आएगा, ललित पर 1 करोड़ की लागत से ओवर हैड ब्रिज और विश्राम गृह चौक पर अंडर ग्राउंड ब्रिज का शिलान्यास किया। उन्होंने अस्पताल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''सुंदरनगर अस्पताल में हर रोज करीब 700 से अधिक ओपीडी होती हैं और अस्पताल पर वर्क लोड ज्यादा है, उसी को देखते हुए उन्होंने कहा की अस्पताल में 13 डॉक्टर की पोस्ट हैं, लेकिन यहां पर 12 डॉक्टर मौजूद हैं और यह रेशो हिमाचल के किसी भी अस्पताल की नहीं होगी।''

उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि, ''एक डॉक्टर की कमी है, वो यहां आ रहा होगा या फिर जा रहा होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर पैरामेडिकल स्टाफ के साथ सभी नर्सों की पोस्टें पूरी हैं। उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि पिछले 35 साल में आबादी कहां से कहां पहुंच गई, जिसने इस अस्पताल में जन्म लिया था वो आज 35 साल का हो गया, लेकिन आज तक 100 बिस्तर से ज्यादा नहीं हो सका। उन्होंने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में वर्क लोड ज्यादा होने के चलते सिविल अस्पताल सुंदरनगर का 100 बिस्तर का दर्जा बढ़ाकर 150 बिस्तर का करने की घोषणा की।''