मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को सोलन जिले का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने जब 9 माह पूर्व सत्ता संभाली तो 1000 केस नशा माफिया के खिलाफ दर्ज थे। जिसमें हिमाचल में सबसे ज़्यादा नशा माफिया में पंजाब के लोग शामिल थे और दूसरे नम्बर पर हरियाण के नशा माफिया हैं। फिर दिल्ली और चंडीगढ़ के लोग शामिल हैं।
सीएम जयराम ने कहा कि इसको लेकर पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की जा चुकी है उनको इस आंकड़े के बारे में सूचित किया जा चुका है और जल्द ही उनके साथ बैठक की जाएगी ताकि नशे पर अंकुश लगाया जा सके।