जीप ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस को कैंद्रीय मंत्री का आई कार्ड दिखाकर धमकाने की कोशिश की। मामला जिला सोलन के माल रोड का है। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ कार्य में बाधा डालने को मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार सोलन माल रोड पर पुलिस ने रात के समय नाका लगाकर नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। ट्रैफिक इंचार्ज खुद नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काट रहे थे। इस दौरान एक जीप चालक अपने चालान का विरोध करने लगा और बहसबाजी पर उतर आया जिस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया । जीप चालक ने पुलिस को गाड़ी के कागज नही दिखाए और उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का आई कार्ड दिखाकर धमकाने लगा। उसने चालान काटने की सूरत में ट्रैफिक इंचार्ज की ट्रांसफर करवाने की धमकी भी दी।
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि उक्त जीप चालक के पास गाड़ी के कागज नहीं थे । इसके चलते उसने पुलिस वालों से बहसबाजी कि और मंत्री का आई कार्ड दिखाकर धमकी भी दी। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।