अक्सर एेसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिनमें एम्बुलेंस बीच रास्ते में ही हांफ गई । कुछ एेसा ही मंजर बुधवार को एतिहासिक रिज मैदान पर भी देखने को मिला। यहां सीएम जयराम ठाकुर की आंखो के सामने एक निजी एम्बुलेंस का टायर खुल गया। एक तरफ जहां सरदार पटेल जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भाषण देते रहे वहीं दूसरी तरफ एम्बुलेंस चालक टायर चढ़ाता रहा ।
गनीमत ये रही की टायर खुलने के समय गाड़ी रिज मैदान में थी और गाड़ी के अंदर कोई भी मरीज नहीं था। अगर एम्बुलेंस का टायर चढ़ाई या उतराई में खुला होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। एम्बुलेंस का लोगों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान होता है। एेसे में अगर एम्बुलेंस का अपना ही स्वास्थ्य दरुस्त नहीं होगा तो वह लोगों का जीवन कैसे बचा पाएगी।