महिला नेत्री पर अभद्र टिपप्णी करने वाले मामले में अब महिला के पति और बीजेपी से पूर्व कुल्लू ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अश्विनी महंत ने आरोपी सीएम के ओएसडी शिशु भाई धर्मा पर एक्शन लेने की मांग उठाई है।
अश्विनी महंत ने शनिवार को मीडिया से कहा कि उनकी पत्नी ने 13 जुलाई को पार्टी के संगठन मंत्री पवन राणा को मामले की शिकायत की थी, लेकिन तीन महीने बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने मांग की है कि जल्द ही उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।
अश्विनी महंत ने मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जून 2018 में ज्वालामुखी में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के ओबीसी सेक्शन की बैठक में उनकी पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की।
महंत ने कहा कि शिशु धर्मा ने अश्विनी महंत की पत्नी का नाम लेते हुए कहा कि उनका एक वीडियो वायरल हुआ है और वीडियो को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए महिला के चरित्र पर सवाल उठाए थे।