बीजेपी सरकार बनते ही विवादों में चल रहे कांगड़ा केंद्रीय सहकारिता बैंक को नया चेयरमैन मिल गया है। नूरपुर के राजीव भारद्वाज केसीसी बैंक के नए चेयरमैन नियुक्त हुए हैं।
बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही राजीव भारद्वाज को बैंक का नया नया चेयरमैन बनने को लेकर अटकलें शुरू हो गई थी, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के चलते उनकी ताजपोशी नहीं हो पा रही थी।
आखिरकार शनिवार को राजीव भारद्वाज को ताजपोशी मिल ही गई। राजीव इससे पहले भी बीजेपी सरकार में उपाध्यक्ष रह चुके हैं।