Follow Us:

पंजाब में बाहरी कनेक्शन के जरिए किए जा रहे उग्रवाद फैलाने के प्रयास : आर्मी चीफ

समाचार फर्स्ट |

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत शनिवार को भारत में आंतरिक सुरक्षा की बदलती रूपरेखा, रुझान और प्रतिक्रियाएं विषय पर आयोजित सेमिनार में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, रक्षा विशेषज्ञों, पूर्व सरकारी अफसरों और पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि पंजाब में बाहरी कनेक्शन के जरिए फिर से उग्रवाद को जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगर जल्द की कोई एेक्शन नहीं लिया गया तो बहुत देर हो जाएगी।

सेना प्रमुख ने कहा कि हमें बहुत सावधान रहना होगा। हमें नहीं लगता कि पंजाब की स्थिति ठीक हो गई है। वहां जो कुछ हो रहा है, उसे देख हम अपनी आंखें बंद नहीं कर सकते हैं । अगर हम अब जल्द कार्रवाई नहीं करते हैं तो बहुत देर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब ने 1980 के दशक में खालिस्तान समर्थक आंदोलन के दौरान उग्रवाद का एक बहुत बुरा दौर देखा था जिस पर आखिरकार सरकार ने काबू पा लिया था।