कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच हिमालयन अकादमी मनाली द्वारा आयोजित की गई मिसेज मनाली हिमाचल प्रतियोगिता का ताज बैजनाथ की मोनिका शर्मा के सर सजा। दूसरे नम्बर में बिलासपुर की डॉ. मोनिका रही। उन्होंने 15 प्रतिभागियों को पछाड़कर ताज अपने नाम किया। मनाली की भूमिका तीसरे स्थान पर रही। प्रदेश भर की 15 महिला प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जो रात तक चलता रहा।
इस दौरान दर्शकों के लिए भी यह प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी रही। प्रतियोगिता का पहला व दूसरा राउंड होटल सिंगल में आयोजित किया गया जबकि फाइनल मुकाबला मनु रंगशाला में आयोजित हुआ। हिमाचलप्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई प्रतिभागियो ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएं।
सुनीता जैसल विलासपु, मीना ठाकुर मनाली, नीरज शर्मा मंडी, तरूणा मिश्रा शिमला, डाक्टर मोनिका पठानिया सोलन, मोनिका कांगडा, भूमिका मनाली, गीतांजली मंडी, सुषमा मनाली, हेम लता मनाली, चारू चावला कुल्लू, अरूणा वुटेल पालमपुर, टीना वर्मा कुल्लू, ऐंजल कुल्लू, कंचन लाहुल, विजेता पतलीकुहल, सुनीता पतली कुहल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। हिमालयन डायमंड ऐकेडमी की चेयरमैन और फाउंडर इंदिरा शर्मा ने बताया कि एकेडमी ने तीसरी बार मिसेज मनाली हिमाचल की प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होंने बताया कि विजेता तीन प्रतिभागियों को सीधे मिसेज इंडिया 2018 में एंटी मिलेगी।