हिमाचल में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति में शून्य से नीचे पारा लुढ़क गया है। लगातार गिरते तापमान के कारण पट्टन वैली के पास चंद्रभागा नदी जमने लगी है। वहीं, कुल्लू की विभिन्न परियोजनाओं में असर आने वाले समय में देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बर्फबारी ने रोहतांग ग्लेशियर के अलावा प्रदेश के सबसे बड़े ग्लेशियरों में शामिल 300 से अधिक हिमक्षेत्रों मानतलाई, खीरगंगा, वासुकी नाग, बड़ा शिंगरी, छोटा शिंगरी, खीरगंगा, शिलागढ़, मलाणा, चंद्रखणी, सोलंग समेत अन्य स्थानों पर हिमपात हुआ।
इसके अलावा निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। बर्फबारी के बाद अब स्पीति घाटी को कुल्लू जिला से जोड़ने वाली पिन वैली के मुहाने पर स्थित पवित्र मानतलाई झील का पानी जमने लगा है।