कांगड़ा प्राइमरी एग्रीकल्चर रूरल ऐंड डेवलपमेंट(केपीएआरडी) बैंक के निदेशक की सीट कांग्रेस ने अपने नाम कर ली है। निदेशक पद के उम्मीदवार जगमेल सिंह ने सीट पर अपना कब्जा जमा लिया है। यह चुनाव कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में करवाये गए। जिसमें 6 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी शामिल हैं और एक में कांग्रेस और एक में निर्दलीय विधायक है । जानकारी के अनुसार कुल वोटरों की सख्यां 7321 है लेकिन, उनमें से केवल 1214 मत वैध घोषित हुए हैं।
इस दौरान कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मान जगमेल सिंह को 619 और बीजेपी समर्थित जोगिंदर गुलेरिया को कुल 595 वोट मिले हैं ।
कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को 24 वोटों से मात दी है । इस दौरान दो जोन में वोट करवाये गए जिसमे देहरा ओर धर्मशाला में चुनाव हुए। दोनों उम्मीदवारों के बीच निदेशक पद के लिए कांटे की टक्कर थी ,आखिर में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जगमेल सिंह जीत गए हैं।
जगमेल सिंह ने अपनी विजय का सारा श्रेय जसवां परागपुर कांग्रेस नेता सुरिन्दर मनकोटिया को दिया है, उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रतिद्वंदी की हार नहीं साथ ही साथ उद्योग मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की भी पराजय है ।