Follow Us:

अलर्टः भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

|

 प्रदेश भर में 19 जून से बारिश जारी है, लेकिन मंगलवार से मौसम ज्यादा खराब हो गया और हिमाचल के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हो रही है। आसमान पर छाए घनघोर बादलों से शिमला में दिन में ही अंधेरा छा गया तो वहीं धर्मशाला में भी मौसम का रोद्र रूप देखने को मिला। ऊपरी पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं जिस कारण तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, मौसम सुहावना और खुशनुमा होने के कारण पर्यटकों की तादाद में भी इजाफा हुआ है। सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर कांगड़ा सहित प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने नदियों का जलस्तर बढ़ने से अलर्ट जारी कर दिया गया है और पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे ना जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

भारी बारिश से आई बाढ़ःः

मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में आज और वीरवार को कई जगह भारी बारिश बताई गई है। पूरे हिमाचल में 26 जून तक मौसम अपने यही तेवर जारी रखेगा। वहीं, कुल्लू बंजार उपमंडल की सैंज घाटी में देर शाम को भारी बारिश होने से बिहाली के पास पागल नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिस कारण दोनों तरफ का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है और सैंज घाटी को आने जाने वाले सैकड़ों वाहनों के पहिए थम गए। मौके पर जेसीबी मशीन लगाई गई है और सड़क को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।