Follow Us:

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी को दिए निर्देश, बर्फबारी से निपटने को रहें तैयार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शनिवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के बदलते मौसम पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस साल समय से पहले हो रही बर्फबारी को देखते हुए सभी जिलों के डीसी को एडवायजरी जारी की है। इसमें उन्होंने सभी जिलों के डीसी को बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार रहें और समुचित तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने थुनाग में 28 करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी सचिवालय भवन की आधारशिला रखने के बाद लोगों का संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को कम से कम असुविधा झेलनी पड़े, इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। साथ ही एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि अधिक बर्फबारी वाले जिलों पर समय से पहले राशन, ईंधन और अन्य जरूरत के सामान की आपूर्ति की गई है।