Follow Us:

मिग-21 क्रैश हादसे में शहीद हुए पायलट मीत कुमार की मां का निधन

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

कांगड़ा के ज्वाली में हुए मिग-21 क्रैश हादसे में शहीद पायलट मीत कुमार की मां का निधन हो गया है। बताया जा रहा कि उनकी मां अपने बेटे की मौत का दुख सहन नहीं कर पा रही थी और काफी समय से ढीली आवस्था में ही जी रहीं थी।

ग़ौरतलब है कि कांगड़ा के ज्वाली में मिग-21 क्रैश विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट मीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद से वे उनका सारा परिवार सदमे में चल रहा था।