Follow Us:

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान गज का कहर, 11 लोगों की मौत

समाचार फर्स्ट |

तमिलनाडु के नागापट्टनम, तंजावुर और तिरुवारूर जिलों को शुक्रवार तड़के पार करते हुए भीषण चक्रवाती तूफान 'गज' ने काफी तबाही मचाई है और राज्य में विभिन्न हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। युद्ध स्तर पर राहत वचाब कार्य चलाया गया है।

चक्रवात के कारण हवाओं की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इसके कारण तिरुवारूर, नागापट्टनम, पुडुकोट्टाई, रामनाथपुरम, तंजावुर और कुड्डालोर जिलों में गंभीर विनाश हुआ है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि तूफान जनित हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य दस दस लाख रूपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रूपए तथा साधारण रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की अनु्ग्रह राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। उन्होंने मछुआरों को यह आश्वासन भी दिया कि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गज से मत्स्यपालन क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ‘गज’ के नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तट पार करने पर तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई। निचले इलाकों से 80,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया। चक्रवाती तूफान के कारण चली प्रचंड हवाओं से नागपट्टिनम और कराईकल जिलों में सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। कुडलूर और पुदुकोट्टई जैसे अन्य जिलों में भी चक्रवात से काफी नुकसान पहुंचा है।​​​​​​​