Follow Us:

CTA तिब्बती लाइब्रेरी से होकर जाने वाले रास्ते पर नहीं लगा पाएगी गेट

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

स्मार्ट सिटी धर्मशाला शहर से सटे नगर निगम के वार्ड नंबर 3-4 को तिब्बतन लाईब्रेरी से होकर जाने वाले रास्ते पर सीटीए (सेंट्रल तिब्बत एडमिनिस्ट्रेशन) गेट नहीं लगा सकगी। सीटीए के मुख्य रोड से वार्ड नंबर 3-4 को जाने वाले रास्ते में गेट लगाने के स्थानीय लोगों के विरोध पर शुक्रवार को नगर निगम के महापौर देवेंद्र जग्गी, उप महापौर ओंकार सिंह नैहरिया, वार्ड पार्षद नीनू शर्मा और अतिरिक्त आयुक्त प्रभात चौधरी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सीटीए अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में एमसी के महापौर देवेंद्र जग्गी ने गेट न लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

इससे पूर्व 3 नवंबर को सीटीए के मुख्य रोड से गांव को जाने वाले रोड पर गेट लगाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। साथ ही नगर निगम के पदाधिकारियों को भी इसकी शिकायत सौंपी थी। इस पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को मौके का दौरा किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड के बंद होने से वार्ड नंबर 3-4 के करीब 5000 लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर3-4 के करीब दो दर्जन युवाओं का टैक्सी चलाकर रोजगार चल रहा है। तिब्बतन लाईब्रेरी रोड बंद होने से टैक्सी रोड पर लगानी पड़ रही है। इससे पुलिस उनकी टैक्सियों के चालान काटकर दंडित कर रही है। टैक्सी चालकों का कहना है कि रास्ता बंद होने से उन्हें टैक्सी खड़ी करने के लिए स्थान नहीं बचा है।

क्या कहते हैं नगर निगम के महापौर

नगर निगम धर्मशाला के महापौर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि सीटीए को गेट न लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला हजारों लोगों से संबंधित है और एसे में ग्रामीणों का ध्यान रखते हुए इस तरह का फैसला जरुरी था। उन्होंने कहा कि साथ ही कॉमन लैंड पर भी किसी भी प्रकार का कोई निर्माण न करने के निर्देश दिए गए हैं।