Follow Us:

फोरलेन का सर्वे बदलने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पी. चंद, शिमला |

मटौर फोरलेन के सर्वे को बदलने से ज्वालामुखी उपमंडल भडोली गांव के सैकड़ों लोगों में रोष व्याप्त है ।  सरकार की ओर से करवाए जा रहे सर्वेक्षण पर गांव वासियों ने कई सवाल खड़ा किए है। गांव वासियों का कहना है कि फोरलेन का सर्वे अचानक बदल दिया गया है पहले फोरलाइन एनएच 88 से होकर गुजर रहा था जिस पर किसी को भी एतराज नहीं था अब कुछ रसूखदार लोगों की मिली भगत पर सर्वे को अचानक बदल दिया गया है।

अब सर्वे में ठेहड़ा से भड़ोली गांव तक बदल दिया गया है, क्योंकि इस सर्वे में उनकी उपजाऊ भूमि जा रही है। गांववासियों ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने पहले सर्वे के आधार पर दूसरी जगह मकान बनाए थे, अब एकाएक सर्वे बदलने के कारण उनका दूसरा मकान भी सर्वे में जा रहा है, जिस वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं। आज ग्रामीणों ने रविवार को फोरलेन के सर्वे को बदलने के विरोध में भडौली चौक में शांति मार्च निकाला।