Follow Us:

जयराम सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, GPF ब्याज दर में की बढ़ोतरी

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश की जयराम सरकार ने दिवाली के बाद सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है। केंद्र सरकार की ओर से ब्याज की नई दरों पर लिए गए निर्णय को अब प्रदेश सरकार ने भी लागू कर दिया है। अब हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को जापीएफ में जमा पैसों पर 7.06 की बजाए 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। राज्य वित्त विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। यह दर 1 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर 2018 के बीच लागू होगी।

बात दें कि अगस्त 2016 से पहले सरकारी कर्मचारियों को 8.8 फीसदी ब्याज दिया जाता था, लेकिन बाद में घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया। इसके बाद एक बार फिर ब्याज दरों में बदलाव करते हुए इसे घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया था। लेकिन इस बार सरकार ने कर्मचारियों को राहत प्रदान की है। सरकार ने जीपीएफ ब्याज दर को 7.6 से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया है। जीपीएफ में हुई इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों को लाभ मिलने वाला है।