Follow Us:

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सुनवाई 29 नवंबर तक टली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सुनवाई 29 नवंबर तक टल गई है। केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने वर्मा पर लगे आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जांच रिपोर्ट में कुछ पहलुओं पर आगे जांच की जरूरत बताई है, जिसके लिए और समय की मांग की है। साथ ही सुप्रीमकोर्ट ने सीवीसी के सवालों पर वर्मा का जवाब मीडिया में छापे जाने को लेकर भी नाराजगी जताई है।

गौरतलब है कि सुनवाई के दौरान जस्टिस गोगोई ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए आलोक वर्मा के बारे में छपी रिपोर्ट की प्रति उनके वकील फली नारिमन को देते हुए उनकी प्रतिक्रिया मांगी। फली ने दुःख जताते हुए कहा कि वो मामले की जांच कराएंगे और कोर्ट स्वयं सम्मन करके इस बारे में पूछे।

कोर्ट में वर्मा के वकील नरिमन ने ये भी कहा कि उन्हें सुबह मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए पता लगा कि वर्मा की ओर से जवाब दायर करने के लिए कोर्ट से अधिक समय की मांग की गई। जबकि वर्मा ने उनके अलावा किसी ओर को सुनवाई आगे बढ़ाने जैसे मामलों के लिए अधिकृत ही नहीं किया है।