Follow Us:

शिमला: दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेमिनार का आयोजन

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की तरफ से शिमला में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। सेमिनार में दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर मंथन किया गया। सेमिनार में विकलांग लोगों के बौद्धिक और शारीरिक क्षमताओं को देखते हुए उन्हें कौशल विकास के लिए सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों से प्रशिक्षण आयोजित कर रोजगार के अवसर प्रधान करना मुख्य मकसद रहा।

इस मौके पर विक्रम ठाकुर ने कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उनकी शारीरिक क्षमता के अनुसार कौशल प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत या इससे अधिक की विकलांगता से ग्रस्त 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों जिनके परिवार की वर्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हो, को चिन्हित कोर्स मे आई.टी.आई के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है। साथ ही चिन्हित कोर्स मे निशुल्क प्रशिक्षण और प्रशिक्षण के दौरान 1000 रुपये प्रति माह वित्तिय सहायता भी दी जाती है।