Follow Us:

अमृतसर ग्रेनेड हमला, बठिंडा से 2 युवकों को किया गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए ग्रेनेड हमले के बाद पंजाब के अलावा साथ लगते बॉर्डर इलाकों में पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी है। इसी बीच अब पुलिस ने बठिंडा में कई जगह छापेमारी के दौरान 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनका कनेक्शन अमृतसर हमले से हो सकता है। दोनों से पंजाब पुलिस पूछताछ कर रही है, दोनों ही पूछताछ में अपनी पहचान नहीं बता पाए हैं।

गौरतलब है कि रविवार को अमृतसर के राजसांसी इलाके में हुए हमले में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हुए थे। यह ग्रेनेड हमला अमृतसर से करीब 15 किलोमीटर दूर आदिलवाल गांव में निरंकारी सत्संग भवन में हुआ था। हमले के बाद से ही स्थानीय पुलिस, NIA समेत अन्य सुरक्षा टीमें इसकी जांच कर रही हैं। जिन लोगों ने भवन में ग्रेनेड फेंका था, उनकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है।

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस हमले के लिए विदेश से फंडिंग हुई है, जिसकी मदद से ही आईएसआई के स्लीपर सेल ने स्थानीय लड़कों को हैंड ग्रेनेड मुहैया कराई।