स्वाइन फ्लू के अब तक 31 मामले सामनें आए हैं जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है। मैडीकल अधीक्षक डा. दीपाली शर्मा ने बताया एक व्यक्ति देहरा तहसील से आया जिसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए, उसने आने के कुछ ही देर के बाद दम तोड़ दिया, जिसकी रिपोर्ट प्रयोगशाला की रिपोर्ट से पॉजीटिव आई है।
इसके साथ ही स्क्रब टाइफस के 2 रोगी आए हैं। एक महिला सलूणी चंबा से आई है जबकि एक अन्य 51 साल की महिला नादौन से आई है। एक 17 वर्षीय किशोर नगरोटा बगवां में हैपेटाइटस पॉजीटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि टांडा में सभी का इलाज शुरू हो चुका है।