प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में और आसपास लगे कर्फ्यू में ढील दी है। बी.एस. संधू ने गत रात्रि बताया कि फिलहाल राज्य में कुछ चुनिंदा स्थलों के बीच बसों का आवागमन शुरू किया जाएगा। जबकि दिल्ली से वाया अम्बाला कटरा तक की रेल सेवा को आज से ही बहाल कर दिया गया। कुछ अन्य ट्रेनों की बहाली भी प्रात: से हो जाएगी। इसके साथ ही डेरा सच्चा सौदा को उपद्रवियों से खाली कराना और वहां से हथियार हटाने का काम जारी है।
हो रही है 24 घंटे बाद हरियाणा में शांति
पंचकूला में डीजीपी ने कहा कि वर्ष 2002 के बलात्कार मामले में सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने पर पंचकूला में भड़की हिंसा के 24 घंटे बाद हरियाणा में शांति कायम हो रही है। उन्होंने बताया कि सिरसा में डेरा सच्चा सौदा केंद्र से करीब 3,000 से 4,000 लोग धीरे-धीरे वहां से जा रहे हैं। इस दौरान कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई है।